खरगोन। बड़वाह के रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा की समाधि के पीछे नर्मदा नदी में खुले आम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. उत्खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने नदी के बीच में करीब आधा किलोमीटर का अस्थाई पुल तक बना दिया. कलेक्टर के आदेश पर खनिज अधिकारी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई ने मौके पर पहुंचकर पुल को तोड़ने की कार्रवाई की.
उत्खनन के लिए बनाया अस्थाई पुल
कलेक्टर पी अनुग्रह पी के आदेश पर रावेरखेड़ी में ये कार्रवाई की गई. बालू रेत का अवैध उत्खनन करने के लिए सीमेंट के मोटे पाइप डालकर नदी के बीच में करीब आधा किलोमीटर का अस्थाई पुल बनाया गया था. मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने मशीन की मदद से पुल को कई स्थानों से तोड़ दिया है. पुलिस और अधिकारियों की टीम को मौके पर कोई भी उत्खनन करने वाला नहीं मिला. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई
कलेक्टर के आदेश पर मौके पर अधिकारियों की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. टीम में खनिज अधिकारी सावन चौहान, बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन, एसडीओपी मानसिंग ठाकुर, तहसीलदार सुखदेव डाबर और बेड़िया टीआई शामिल थे. बताया जा रहा है कि पुल को तोड़ने की कार्रवाई सुबह से लेकर दोपहर तक चलती रही. इस दौरान कोई भी उत्खननकर्ता मौके पर नजर नहीं आया.