खरगोन। मनरेगा योजना के जॉब कार्ड पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाले पंचायत सचिव निलंबित कर दिया गया है, जबकि सहायक सचिव को बर्खास्त किया गया है. ग्राम पंचायत सचिव एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों के नाम के साथ हीरोइनों के फोटो लगाकर ग्राम पंचायत में काम दिया गया और राशि निकाली गई. ये पूरा मामला झिरनिया विकासखंड के पीपलखेड़ा नाका ग्राम पंचायत से सामने आया था.
ये भी पढ़िए: मनरेगा जॉब कार्ड पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फोटो लगाकर निकाले जा रहे पैसे
मामला सामने आने के बाद अभिनेत्री दीपिका की फोटो मनरेगा जॉब कार्ड पर लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाले सचिव और सहायक सचिव पर गाज गिरी है. जब इस मामले की जांच की गई, तो फिल्म अभिनेत्रियों के फोटो छपवाकर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. हालांकि आगामी खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.
झिरनिया विकासखंड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फोटो छपवाकर ग्राम पंचायत सचिव सहित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में काम दिया जाता था और पंचायत की राशि निकाली जाती थी. इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण सहित दर्जन भर से अधिक मॉडल और हीरोइन को मजदूरी करते हुए दिखाया गया है.