खरगोन। बड़वाह ब्लॉक के सनावद में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बनने वाले सड़क घटिया निर्माण सामग्री से बन रही है. जिसे लेकर आम लोगों में आक्रोश है. दरअसल मौटक्का चौराहे से लेकर त्रिकोण चौराहे तक सड़क बनाई जा रही है. लेकिन सड़क जिस सामान से बन रही है. उसमें बजरी की जगह मिट्टी का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिसके बाद भाजपा नेता संजय राठौर ने नगर पालिका से कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा नेता संजय राठौर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में बजरी की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. जिसे लेकर नगर पालिका सीएमओ व उपयंत्री को अवगत कराकर इस प्रकार के निर्माण को रोकने की अपील की है.
वहीं इस मामले में नगर पालिका उपयंत्री आनंद राम त्रिपाठी ने बताया कि यह मिट्टी कल रात को ही आई है. सुबह इसकी जानकारी मिलते ही काम को रुकवा दिया है और इसे वापस भेजने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं.