खरगोन। दूल्हे और उसके परिवार को शादी का झांसा देकर दुटेरी दुल्हन ने ढाई लाख रुपए की ठग लिए और मौके से फरार हो गई. राजस्थान के रहने वाले एक युवक ने खुद की शादी के लिए दुल्हन के परिजनों को ढाई लाख रुपए दिए, लेकिन शादी के बाद दूल्हन रास्ते से ही फरार हो गई.
राजस्थान का एक युवक शादी नहीं होने से परेशान होकर मध्यप्रदेश में लड़की ढूंढने आया था. वहीं युवक की बेबसी का फायदा उठाते हुए युवती और उसके परिजनों ने शादी का झांसा देकर उसे ठगी का शिकार बनाया. दुल्हन ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर राजस्थान के प्रतापगढ़ के युवक को शादी का वादा किया था.
युवती के बहन और जीजा ने दलाल के जरिए शादी करने के ढाई लाख रुपए लड़के से वसूले. लेकिन जब लड़का दुल्हन को राजस्थान ले जाने लगा. तो दुल्हन रास्ते से ही फरार हो गई. जिसके बाद युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. कोतवाली थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर का कहना है कि राजस्थान की पुलिस युवक को लेकर आई है. प्रदेश पुलिस ने युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.