खरगोन| आगामी त्यौहारों को लेकर खरगोन शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें शहर में बिजली, पानी और सड़कों की दुरुस्ती पर बात हुई. बैठक में कलेक्टर गोपालचंद डाड, एसपी सुनील कुमार पांडे, विधायक रवि जोशी उपस्थित रहे.
समिति की बैठक के दौरान किसी ने शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर बात उठाई तो उसे विधायक रवि जोशी ने टोकते हुए कहा कि गौमाता आवारा नहीं होती, पशुपालक आवारा होते हैं. वहीं टीआई ललित डांगोर ने कहा की बैठक में निमाड़ का सबसे बड़ा पर्व शिव डोला है. जिसको लेकर शहर की तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा हुई.
विधायक की पशुपालक आवारा होते हैं वाली बात पर बैठक में उनसे पूछा गया कि क्या इन आवारा पशु पालकों पर कार्रवाई की जाएगी. इस पर चुप्पी साधते हुए बिना कुछ कहे विधायक निकलते बने.