खरगोन। कोरोना वायरस के चलते बीते 21 दिनों से लॉकडाउन की स्थिति निर्मित थी. 14 अप्रैल 2020 को पीएम मोदी ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए 3 मई 2020 तक लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिए. वहीं खरगोन जिले में एक सप्ताह के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.
एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने बताया कि बीते 21 दिनों से चल रहे लॉकडाउन को 14 अप्रैल 2020 से सात दिनों के लिए कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान घर से बेवजह निकलने वालों पर फौजदारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू के दौरान होम डिलीवरी करने वालों के लिए पास जारी किया जाएंगे. उन्होंने कहा कि एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई के साथ जायजा लिया जा रहा है.