खरगोन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है, जिसमें एनी रावत और उक्त पोस्ट को शेयर करने वाले ओम यादव के खिलाफ शहर कोतवाली और ऊन थाने में आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता किशोर तुकाराम छटिए ने थाने में विवादित पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, छटिए ने कहा कि सोशल साइट पर 19 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता ओम यादव ने अपनी प्रोफाइल पर संघ संचालक मोहन भागवत का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया था. उक्त पोस्ट एनी रावत नाम की आईडी से 15 जुलाई को पोस्ट किया गया है.
उन्होंने कहा कि आरोपी ने जान बूझकर स्वयंसेवकों की भावनाओं को आहत कर भड़काने वाला कृत्य किया है. जो आईटी एक्ट की धाराओं के तहत दण्डनीय अपराध है. उन्होंने निवेदन किया है कि इस पोस्ट को शेयर करने वाले ओम यादव और मूल पोस्टकर्ता एनी रावत के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए और पोस्ट हटाया जाये.
थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उक्त आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.