खरगोन। देशभर में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां सीएचएमओ कार्यालय से प्राप्त स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 9 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. अब तक कुल 298 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 15 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.
9 कोरोना मरीज आए सामने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा 1 जुलाई यानि बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं.
88 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
298 पाए गए संक्रमित मरीजों में से अब तक कुल 250 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि 33 मरीज स्थिर बताए जा रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 88 संदिग्ध लोगों की सैंपलों रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. दूसरी तरफ 101 नए सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.