खरगोन। करगिल युद्ध में शहीद हुये निमाड़ के राजेंद्र यादव ने जिस स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी, उस स्कूल का नाम अब शहीद राजेंद्र यादव के नाम पर रख दिया गया है. इससे पहले शहीद की बेटी मेघा ने इस बारे में कलेक्टर से मदद की गुहार लगायी थी, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
शहीद राजेंद्र यादव का परिवार पिछले कई वर्षों से स्कूल का नाम बदलने की मांग कर रहा था, लेकिन उनकी मांग अधर में लटकी थी, हालांकि, खबर प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड़ ने स्कूल संबंधित विभागों से नाम बदलने पर चर्चा की थी. जिसके बाद शुक्रवार को कृषि मंत्री सचिन यादव ने स्कूल का नाम शहीद राजेंद्र के नाम पर किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद राजेंद्र की शहादत के बाद उनके नाम पर स्कूल का नामाकरण किया गया है, जिससे उनकी शहादत को यहां पढ़ने वाला हर बच्चा याद रखे. नामकरण के बाद शहीद की बेटी ने खुशी जाहिर की है, उसका कहना है कि सभी शहीदों को इसी तरह का सम्मान मिलना है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जो काम बहुत पहले हो जाना चाहिये था, वह अब जाकर हुआ है.