खरगोन। प्रदेश में पॉलीथीन प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों का जागरुक करने का प्रयास कर रहा है लेकिन व्यापारी चोरी छिपे पॉलीथीन बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में नगर पालिका ने एक ऑटो से पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई की है.
पॉलीथिन के खिलाफ नगर पालिका सख्त, ऑटो से पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त - पांच क्विंटल पॉलीथीन
नगर पालिका के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से करीब पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है.
![पॉलीथिन के खिलाफ नगर पालिका सख्त, ऑटो से पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4294438-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
नगर पालिका खरगोन की कार्रवाई
खरगोन। प्रदेश में पॉलीथीन प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों का जागरुक करने का प्रयास कर रहा है लेकिन व्यापारी चोरी छिपे पॉलीथीन बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में नगर पालिका ने एक ऑटो से पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई की है.
नगर पालिका खरगोन की कार्रवाई
नगर पालिका खरगोन की कार्रवाई
Intro:एंकर
खरगोन जिले में पॉलिथीन पर प्रतिबंध है जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है ऐसे में व्यापारियों द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथीन चोरी-छिपे लाकर बेची जा रही है।
Body:खरगोन शहर में अमानत स्तर की पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए नगर प्रशासन द्वारा मुनादी करवाकर जनता को और व्यापारियों को प्रतिदिन सूचित करवाया जा रहा है परंतु व्यापारियों द्वारा ध्यान न देते हुए चोरी छिपे लाकर बेची जा रही है। ऐसे ही एक ऑटो में भर का जा रही थी। जिसकी सूचना नगरपालिका अमले को लगी। अमले ने त्वरित करवाई कर ऑटो सहित साढ़े 5 क्विंटल पॉलीथिन का पंच नामा बनाकर थाने भेजा। चश्मदीद गवाह और ऑटो में पॉलीथिन भरवाने वाले जाहिद खान ने बताया कि ऑटो वाला और आयशर वाला मेरा दोस्त है और दोनो की मदद करने के लिए मोहन टॉकीज एरिये से पॉलीथिन से भरे बेग आटो में भरे थे और इन्हें तलाई मार्ग पर अंसारी जी के यहां भिजवाना था चौराहे पर नगर पालिका अधिकारियों ने जब्त कर थाने ले आए।
बाइट- जाहिद खान
वही नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहन टाकीज एरीए से एक ऑटो में भरकर पॉलीथिन जा रही है। जिसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने चौराहे पकड़कर जब्ती पंचनामा बनाकर थाने भेजा है।
बाइट- प्रकाश चित्ते स्वास्थ्य अधिकारी नगरपालिका
Conclusion:
खरगोन जिले में पॉलिथीन पर प्रतिबंध है जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है ऐसे में व्यापारियों द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथीन चोरी-छिपे लाकर बेची जा रही है।
Body:खरगोन शहर में अमानत स्तर की पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए नगर प्रशासन द्वारा मुनादी करवाकर जनता को और व्यापारियों को प्रतिदिन सूचित करवाया जा रहा है परंतु व्यापारियों द्वारा ध्यान न देते हुए चोरी छिपे लाकर बेची जा रही है। ऐसे ही एक ऑटो में भर का जा रही थी। जिसकी सूचना नगरपालिका अमले को लगी। अमले ने त्वरित करवाई कर ऑटो सहित साढ़े 5 क्विंटल पॉलीथिन का पंच नामा बनाकर थाने भेजा। चश्मदीद गवाह और ऑटो में पॉलीथिन भरवाने वाले जाहिद खान ने बताया कि ऑटो वाला और आयशर वाला मेरा दोस्त है और दोनो की मदद करने के लिए मोहन टॉकीज एरिये से पॉलीथिन से भरे बेग आटो में भरे थे और इन्हें तलाई मार्ग पर अंसारी जी के यहां भिजवाना था चौराहे पर नगर पालिका अधिकारियों ने जब्त कर थाने ले आए।
बाइट- जाहिद खान
वही नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहन टाकीज एरीए से एक ऑटो में भरकर पॉलीथिन जा रही है। जिसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने चौराहे पकड़कर जब्ती पंचनामा बनाकर थाने भेजा है।
बाइट- प्रकाश चित्ते स्वास्थ्य अधिकारी नगरपालिका
Conclusion: