ETV Bharat / state

अजब MP में गजब विवाह, बछड़ा-बछिया की हुई शादी, मंडप सजा, बारात आई और कन्यादान भी हुआ, हजारों लोग हुए शामिल

MP में एक विवाह ऐसा भी हुआ है (MP Unique Marriage) जिसमें बछड़ा-बछिया की शादी कराने के लिए निमंत्रण बंटे-मंडप सजा, 4 से 5 गांव के लोग शरीक हुए, इसके बाद गाय के बछड़े और बछिया की बड़ी धूमधाम से शादी की गई.

MP Unique Marriage
अजब MP में गजब विवाह
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 5:56 PM IST

अजब MP में गजब विवाह

खरगोन। मध्यप्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा जाता. (MP Unique Marriage) यहां अब एक ऐसा विवाह हुआ है, जो अनूठा तो है ही, हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है. यहां गाय के बछड़े और बछिया की शादी धूमधाम से की गई. इसके लिए बकायदा आमंत्रण पत्र भी बांटे गए. लगभग 4 से 5 गांव के लोग शरीक हुए. मंडप सजाया गया और मंत्रोच्चार के साथ सारे विधि-विधान के बाद विवाह संपन्न हुआ.

MP Unique Marriage
गांव के लोग हुए शरीक

गांव के लोग हुए शरीक: यह अनूठी शादी मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुई है. जिले की ग्राम पंचायत प्रेम नगर में 2 परिवार ऐसे हैं जो गाय को माता और बैल को नंदी मानकर पूजते हैं. गांव में रहने वाले मुकेश दिवाले 15 साल से नि:संतान होने के कारण बछिया को ही बेटी की तरह पाल रहे थे. लिमये परिवार में बछड़ा भी संतान की तरह ही रहता है. इनका नाम लक्ष्मी और नारायण था. उन्होंने दोनों की बकायदा रीति-रिवाज से शादी करने की ठानी, पहले थोड़ा विचार किया और दोनों परिवार ने तैयारियां शुरू कर दी. बुधवार को होने वाले विवाह के लिए बकायदा न्योता बांटा गया. 4 से 5 गांव के लोग सज-धज कर इस शादी में पहुंचे. पंडित ने पूरे मंत्रोच्चार से विवाह कराया.

इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न: मुकेश दिवाले ने बताया कि उनकी शादी को 15 साल बीत गए हैं, उनकी कोई संतान नहीं होने से लक्ष्मी को ही बेटी की तरह मानते हैं. उसकी शादी में ना केवल परिवार बल्कि रिश्तेदारों, समाजजनों ने शामिल होकर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. मुकेश मजदूरी करते हैं और बछड़े बने दूल्हा की पालक महिला पेंशनर है. लोगों ने बताया कि बुधवार को लिमये परिवार के यहां से दूल्हे नारायण की बरात मुकेश दिवाले के घर पहुंची. यहां मुकेश की बेटी लक्ष्मी (बछिया) से मंडप में पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा बकायदा वैदिक मंत्रोच्चार का उच्चारण कर विवाह संपन्न कराया गया. सुबह धूमधाम से बारात निकाली. डीजे, ढोल. तांशे पर झूमते-गाते महिला-पुरुष, बच्चे लक्ष्मी (बछिया) के घर पहुंचे थे. बछड़े- बिछया को नए कपड़े भी पहनाए गए. यहां निभाई जा रही परंपराओं को देख हर कोई आश्चर्य से भरा हुआ था. दोनों परिवारों के मुताबिक शादी में 2-2 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

अजब MP में गजब विवाह

खरगोन। मध्यप्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा जाता. (MP Unique Marriage) यहां अब एक ऐसा विवाह हुआ है, जो अनूठा तो है ही, हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है. यहां गाय के बछड़े और बछिया की शादी धूमधाम से की गई. इसके लिए बकायदा आमंत्रण पत्र भी बांटे गए. लगभग 4 से 5 गांव के लोग शरीक हुए. मंडप सजाया गया और मंत्रोच्चार के साथ सारे विधि-विधान के बाद विवाह संपन्न हुआ.

MP Unique Marriage
गांव के लोग हुए शरीक

गांव के लोग हुए शरीक: यह अनूठी शादी मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुई है. जिले की ग्राम पंचायत प्रेम नगर में 2 परिवार ऐसे हैं जो गाय को माता और बैल को नंदी मानकर पूजते हैं. गांव में रहने वाले मुकेश दिवाले 15 साल से नि:संतान होने के कारण बछिया को ही बेटी की तरह पाल रहे थे. लिमये परिवार में बछड़ा भी संतान की तरह ही रहता है. इनका नाम लक्ष्मी और नारायण था. उन्होंने दोनों की बकायदा रीति-रिवाज से शादी करने की ठानी, पहले थोड़ा विचार किया और दोनों परिवार ने तैयारियां शुरू कर दी. बुधवार को होने वाले विवाह के लिए बकायदा न्योता बांटा गया. 4 से 5 गांव के लोग सज-धज कर इस शादी में पहुंचे. पंडित ने पूरे मंत्रोच्चार से विवाह कराया.

इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न: मुकेश दिवाले ने बताया कि उनकी शादी को 15 साल बीत गए हैं, उनकी कोई संतान नहीं होने से लक्ष्मी को ही बेटी की तरह मानते हैं. उसकी शादी में ना केवल परिवार बल्कि रिश्तेदारों, समाजजनों ने शामिल होकर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. मुकेश मजदूरी करते हैं और बछड़े बने दूल्हा की पालक महिला पेंशनर है. लोगों ने बताया कि बुधवार को लिमये परिवार के यहां से दूल्हे नारायण की बरात मुकेश दिवाले के घर पहुंची. यहां मुकेश की बेटी लक्ष्मी (बछिया) से मंडप में पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा बकायदा वैदिक मंत्रोच्चार का उच्चारण कर विवाह संपन्न कराया गया. सुबह धूमधाम से बारात निकाली. डीजे, ढोल. तांशे पर झूमते-गाते महिला-पुरुष, बच्चे लक्ष्मी (बछिया) के घर पहुंचे थे. बछड़े- बिछया को नए कपड़े भी पहनाए गए. यहां निभाई जा रही परंपराओं को देख हर कोई आश्चर्य से भरा हुआ था. दोनों परिवारों के मुताबिक शादी में 2-2 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

Last Updated : Dec 15, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.