खरगोन। कृषि उपज मंडी में पिछले एक साल से व्यापारियों के अनाज के साथ तुलने के बाद चकमा देकर अनाज की बोरी की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जहां शुक्रवार को अनाज की बोरियां चुराने शातिर चोर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
दरअसल खरगोन कृषि उपज मंडी के व्यापारियों का अनाज तुलने के बाद शेष बचे अनाज की बोरियों को अन्य वाहन में डाल कर चोरी की जा रही थी. व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि अनाज तुलवा कर अनुज्ञप्ति बनवाने आए थे. इस दौरान मजदूरों ने युवक को अन्य वाहन में शेष अनाज की बोरियां डालते देखा, युवक से बात करने पर वह डराने लगा. जिसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया.
कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि मंडी से मोबाइल पर सूचना मिली थी कि अनाज मंडी में एक चोर को पकड़ा गया है. सूचना के बाद युवक को थाने लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.