खरगोन। मेनगांव थाना अंतर्गत 10 सितंबर को कुएं में एक बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए कलयुगी कंस मामा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी को उसकी मां और बहन ने मायके भेज दिया था, जिससे वह नाराज था और गुस्से में उसने भांजे को कुएं में धक्का देकर मार दिया.
टीआई सुरेश मोहाले ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी पत्नी अपने मायके में रहती थी, बहुत दिनों बाद वो भांजे के तुला दान के लिए यहां आई थी. वहीं आरोपी पत्नी से संबंध विच्छेद नहीं चाहता था बल्कि फिर से साथ रहना चाहता था. लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. वहीं इसी दौरान मां और बहन ने बिना बताए उसकी पत्नी को मायके भेज दिया. इसी बात नाराज आरोपी ने बहन के बच्चे को कुएं में फेंक दिया.
वहीं आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कहा कि पत्नी के जाने से वह नाराज था, इसलिए गुस्से और नशे में वह क्या कर गया, उसे पता ही नहीं चला, लेकिन अब वह पछता रहा है.