खरगोन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिला अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में संचालित की जा रही महिला डेस्क को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है, जिसे महिला ऊर्जा डेस्क का नाम दिया गया है. डेस्क अपग्रेडेशन का काम जिले के 16 थानों में किया जाएगा. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को तत्काल महिला डेस्क अपग्रेड करने के निर्देश दिये है. साथ ही इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर ने बैठक भी ली. 20 मार्च को राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इन डेस्क के सफल संचालन में महिला एवं बाल विकास, विधिक सहायता प्राधिकरण, वन स्टॉप सेंटर, घेरलू हिंसा संरक्षण अधिकारी सहित कई समूहों के अधिकारियों का ग्रुप भी बनाया जाएगा.
महिला ऊर्जा उतारेगी अपराध का बुखार:कलेक्टर की नई पहल - khargon
खरगोन जिले में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए संचालित हो रही महिला डेस्कों को अपग्रेड किया जाएगा. अपग्रेडेशन के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा बैठक भी आयोजित की गई.
![महिला ऊर्जा उतारेगी अपराध का बुखार:कलेक्टर की नई पहल Several decisions taken for prevention of female crimes in the meeting.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11042311-19-11042311-1615968029323.jpg?imwidth=3840)
खरगोन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिला अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में संचालित की जा रही महिला डेस्क को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है, जिसे महिला ऊर्जा डेस्क का नाम दिया गया है. डेस्क अपग्रेडेशन का काम जिले के 16 थानों में किया जाएगा. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को तत्काल महिला डेस्क अपग्रेड करने के निर्देश दिये है. साथ ही इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर ने बैठक भी ली. 20 मार्च को राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इन डेस्क के सफल संचालन में महिला एवं बाल विकास, विधिक सहायता प्राधिकरण, वन स्टॉप सेंटर, घेरलू हिंसा संरक्षण अधिकारी सहित कई समूहों के अधिकारियों का ग्रुप भी बनाया जाएगा.