खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में विशेष 'कॉमन करैत' प्रजाति का सांप मिला है. महेश्वर में जलुद गांव में सांप मिलने की सूचना मिलने पर मंडलेश्वर की प्राणी संरक्षक संस्था थैंक यू नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य तुरंत वहां पहुंचे और उसे रेस्क्यू किया. यह सफेद सांप जलुद स्थित राम मंदिर प्रांगण में निकला इस दौरान सांप देखने को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद सांप निकलने की सूचना ग्रामीण पंकज सिंह सोलंकी ने सोसायटी को दी थी. वन विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश और मंडलेश्वर क्षेत्र में इस प्रजाति का यह सांप दूसरी बार मिला है. भारत में यह तीसरा कॉमन करैत प्रजाति का सांप मिला है. (common karat snake found in mp)
विदिशा पुलिस ने पकड़ा दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप, करोड़ों में कीमत
क्यों कहा जाता हैं विशेष: खरगोन के महेश्वर में मिले इस सांप की लंबाई करीब 18 इंच है. एसडीओ फॉरेस्ट एमएस मौर्य के अनुसार करैत सांप की प्रजाति विशेष श्रेणी या विलुप्त प्रजाति में नहीं है. निमाड़ क्षेत्र में यह सांप मिलता रहता है इसका पूरा रंग सफेद होने के कारण इस सांप को विशेष कहा जा सकता है. किसी भी प्राणी का सफेद होना एल्बिनो कहलाता है. थैंक यू नेचर अध्यक्ष महादेव पटेल ने बताया कि, इससे पहले 29 जून 2020 में भी करैत प्रजाति का सफेद सांप मिला था. कॉमन करैत प्रजाति का सांप इसके पूर्व भुवनेश्वर में मिला था. (crowd gathered to watch snake) (mp crowd gathered to watch snake) (khargone rare snake)