खरगोन। खरगोन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है. पुलिस ने खरगोन शहर, असंनगाव, बड़गांव को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. जिले में अभी तक 4 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
खरगोन में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है. जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. ताकि कोई भी बेवजह बाहर घूमने ना निकल सके और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिले के खरगोन शहर, असंनगाव, बड़गांव को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. इन इलाकों में विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है. केवल इमरजेंसी में ही यहां बैरिकेट्स खोला जाएगा. ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इन एरियों में प्रवेश न कर सके.