खरगोन। रामनवमी हिंसा के बाद प्रदेश भर में राजनीति भूचाल आया हुआ है. अब खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सांसद गजेंद्र पटेल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रामनवमी को भगवान राम के जुलूस पर जहां फूल बरसाने थे, वहां पत्थर फेंके गए, तो जवाब देने के लिए आप भी तैयार रहना. यह बयान उन्होंने रविवार को खाटूश्याम के कीर्तन में दिए. इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है. (gajendra patel statement on khargone violence)
वीडियो में कही यह बातः खरगोन हिंसा के बाद दिए गए उकसाने वाले बयान पर वह अटल भी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जो बयान दिया है, वह सही है. मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. वीडियो में सांसद गजेंद्र पटेल कह रहे हैं कि बाबा का आशीर्वाद है. यहां कसरावद के नौजवान बैठे हैं. हमें मन में संकल्प लेना है कि मां-बहनों की आंखों में आंसू छलकते हुए नहीं देखना है. यह महाभारत का देश है. हम धर्म के आधार पर जीते हैं. अगर उन्होंने पत्थर बरसाए हैं, तो हमें भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहना है. (ramnavmi procession khargone)
सांसद ने प्रधानमंत्री और मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. अब राम मंदिर निर्माण हो रहा है. देश में शक्तिशाली सरकार चल रही है. यह समझौता करने वाली सरकार नहीं है. इसके लिए पूरा हिंदू समाज भी ताकत से खड़ा रहेगा.