ETV Bharat / state

मंडी तुलावटी हम्माल संघ की हड़ताल को मिला खरगोन विधायक का सपोर्ट

खरगोन विधायक रवि जोशी शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में बीते 10 दिनों से चल रही तुलावटी हम्माल संघ की हड़ताल में शामिल हुए.

Khargone
Khargone
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:36 PM IST

खरगोन। जिले में बीते 10 दिनों से मंडी तुलावटी हम्माल संघ के बैनर तले मंडी में कार्यरत तुलावटियों हम्मालों का का धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को विधायक रवि जोशी भी अपना समर्थन देते हुए धरने में शामिल हुए.

Khargone
मंडी तुलावटी हम्माल संघ आंदोलन में खरगोन विधायक

खरगोन विधायक रवि जोशी आज कृषि उपज मंडी में चल रहे तुलावटी हम्माल संघ के आंदोलन में शामिल हुए. उन्होंने तुलावटी हम्मालों की बात सुनी. तुलावटी हम्मालों से बात करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा 'सरकार जिनके लिए नियम बना रही है, उनके प्रतिनिधियों से बात कर बनाना चाहिए. सरकार इन दिनों गरीबों का गला काट रही है. तुलावटी हम्माल सालों से मंडी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता हूं कि इन्हें बहाल किया जाए, साथ ही मैं इनकी आवाज बनकर विधानसभा में अपनी बात रखूंगा'.

तुलावटी हम्माल संघ के अध्यक्ष भरत रघुवंशी ने कहा, ' बीते 10 दिनों से हम अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं. प्रदेश की अंधी बहरी सरकार और जिले का लूला-लंगड़ा प्रशासन हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है. आज हमें खुशी है कि क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने हमारी हड़ताल का समर्थन किया है. जिसके लिए हम उनके आभारी हैं, उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री से बात करेंगे. साथ ही कहा कि अगर हमारी मांग पर शासन-प्रशासन द्वारा निराकरण नहीं किया जाता है तो हम परिवार सहित कलेक्ट्रेट पहुंच कर आत्मदाह करेंगे'.

खरगोन। जिले में बीते 10 दिनों से मंडी तुलावटी हम्माल संघ के बैनर तले मंडी में कार्यरत तुलावटियों हम्मालों का का धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को विधायक रवि जोशी भी अपना समर्थन देते हुए धरने में शामिल हुए.

Khargone
मंडी तुलावटी हम्माल संघ आंदोलन में खरगोन विधायक

खरगोन विधायक रवि जोशी आज कृषि उपज मंडी में चल रहे तुलावटी हम्माल संघ के आंदोलन में शामिल हुए. उन्होंने तुलावटी हम्मालों की बात सुनी. तुलावटी हम्मालों से बात करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा 'सरकार जिनके लिए नियम बना रही है, उनके प्रतिनिधियों से बात कर बनाना चाहिए. सरकार इन दिनों गरीबों का गला काट रही है. तुलावटी हम्माल सालों से मंडी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता हूं कि इन्हें बहाल किया जाए, साथ ही मैं इनकी आवाज बनकर विधानसभा में अपनी बात रखूंगा'.

तुलावटी हम्माल संघ के अध्यक्ष भरत रघुवंशी ने कहा, ' बीते 10 दिनों से हम अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं. प्रदेश की अंधी बहरी सरकार और जिले का लूला-लंगड़ा प्रशासन हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है. आज हमें खुशी है कि क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने हमारी हड़ताल का समर्थन किया है. जिसके लिए हम उनके आभारी हैं, उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री से बात करेंगे. साथ ही कहा कि अगर हमारी मांग पर शासन-प्रशासन द्वारा निराकरण नहीं किया जाता है तो हम परिवार सहित कलेक्ट्रेट पहुंच कर आत्मदाह करेंगे'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.