ETV Bharat / state

खरगोन बन रहा कोरोना वायरस का नया हॉटस्पाट, पांच जिलों में सिमट रहा संक्रमण - khargon news

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, चिंता की बात ये है कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन के बाद अब खरगोन नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है, जबकि कई जिलों में स्थिति बेहतर भी हो रही है.

Khargone is becoming a new hot spot
खरगौन बन रहा नया हॉट स्पॉट
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:45 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना मरीजों की सख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि पिछले 10 दिनों के दौरान कंटेन्मेंट जोन में रखे गए 6 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 70 से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. चिंता की बात ये है कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन के बाद अब करीब ढाई लाख की आबादी वाला खरगोन कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 60 के पार हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि 5 जिलों में पिछले 10 दिनों से नए मरीज सामने नहीं आए हैं और 26 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं.

कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 7
केंद्र सरकार ने 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों की ग्रेडिंग की थी. 15 या इससे अधिक मरीजों वाले जिलों को क्लस्टर माना था. इस हिसाब से देखा जाए तो मध्य प्रदेश के 7 जिले इस जोन में शामिल किए गए हैं. जिसमें धार, खंडवा, जबलपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बड़वानी, देवास जिले शामिल हैं.

16 अप्रैल तक धार जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 3 थी, जो अब बढ़कर 36 हो गई है. हालांकि खंडवा में इस मामले में राहत है, यहां पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2 नए मरीज मिले हैं, जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 35 है.

जबलपुर में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस के 18 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है, इसी तरह रायसेन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है, जोकि 16 अप्रैल तक सिर्फ 8 थी.

इसी तरह होशंगाबाद में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. इस तरह मरीजों की कुल संख्या 30 हो गई है, जबकि देवास में 22 लोग कोरोना संक्रमित हैं, बड़वानी में 24 मरीज हैं.
5 जिलों में राहत की खबर
प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण से राहत है. इन जिलों में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें विदिशा, शिवपुरी, मुरैना बैतूल और रतलाम जिले शामिल है. जानकारी के मुताबिक इन जिलों में पॉजिटिव मरीजों में से कई की जल्द ही छुट्टी होने वाली है. इसके बाकी नॉन हॉटस्पाट जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है. सागर में पिछले 10 दिनों में 4 नए मरीज मिले हैं, जिससे यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 हो गई है. टीकमगढ़ में दो मरीज हैं, दोनों मरीज दूसरे जिलों से आए हैं.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना मरीजों की सख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि पिछले 10 दिनों के दौरान कंटेन्मेंट जोन में रखे गए 6 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 70 से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. चिंता की बात ये है कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन के बाद अब करीब ढाई लाख की आबादी वाला खरगोन कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 60 के पार हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि 5 जिलों में पिछले 10 दिनों से नए मरीज सामने नहीं आए हैं और 26 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं.

कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 7
केंद्र सरकार ने 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों की ग्रेडिंग की थी. 15 या इससे अधिक मरीजों वाले जिलों को क्लस्टर माना था. इस हिसाब से देखा जाए तो मध्य प्रदेश के 7 जिले इस जोन में शामिल किए गए हैं. जिसमें धार, खंडवा, जबलपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बड़वानी, देवास जिले शामिल हैं.

16 अप्रैल तक धार जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 3 थी, जो अब बढ़कर 36 हो गई है. हालांकि खंडवा में इस मामले में राहत है, यहां पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2 नए मरीज मिले हैं, जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 35 है.

जबलपुर में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस के 18 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है, इसी तरह रायसेन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है, जोकि 16 अप्रैल तक सिर्फ 8 थी.

इसी तरह होशंगाबाद में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. इस तरह मरीजों की कुल संख्या 30 हो गई है, जबकि देवास में 22 लोग कोरोना संक्रमित हैं, बड़वानी में 24 मरीज हैं.
5 जिलों में राहत की खबर
प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण से राहत है. इन जिलों में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें विदिशा, शिवपुरी, मुरैना बैतूल और रतलाम जिले शामिल है. जानकारी के मुताबिक इन जिलों में पॉजिटिव मरीजों में से कई की जल्द ही छुट्टी होने वाली है. इसके बाकी नॉन हॉटस्पाट जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है. सागर में पिछले 10 दिनों में 4 नए मरीज मिले हैं, जिससे यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 हो गई है. टीकमगढ़ में दो मरीज हैं, दोनों मरीज दूसरे जिलों से आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.