ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कम्पनी की लापरवाही से 3 भैंसों की मौत, बड़ा हादसा टला - DEATH

खरगोन कोतवाली थाने के सांगवी में विनायक रेसिडेंसी और श्याम कॉलोनी के बीच बिजली का तार गलकर गिर जाने से 3 भैसों की इसकी चपेट में आकर मौत हो गई.

भैंसों की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 11:43 PM IST

खरगोन। जिला मुख्यालय पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा लापरवाही का एक मामला सामने आया है. कोतवाली थाने के सांगवी में विनायक रेसिडेंसी और श्याम कॉलोनी के बीच बिजली का तार गलकर गिर जाने से 3 भैसों की इसकी चपेट में आकर मौत हो गई.

दरअसल किसानों के खेतों तक पहुंचने वाली बिजली की लाइनों में ठेकेदार द्वारा पुराने तार डाले गए हैं. साथ ही इस लाइन पर दो कॉलोनियों का भार भी डाल दिया गया. जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसी कारण बिजली का तार गलने का मामला सामने आया है.

irresponsibility
भैंसों की मौत
undefined

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक घंटे पहले विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी तार जोड़कर गए थे. जिसके बाद बिजली की तार नहर में गिरी और तीन भैसों की मौत हो गई. बता दें कि इस नहर में अक्सर बच्चे नहाते हैं.

वहीं विनायक रेसिडेंसी के कैलाश ने बताया कि हमारी कॉलोनी के बगीचे में भी बिजली के तार टूट पड़े हैं. यहां अक्सर बच्चे खेलते रहते हैं. अगर आज यहां बच्चे खेल रहे होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. पांच दिन पहले तार टूटा था, तब सांप मर गए थे और आज भैंसें मर गई हैं. अगर किसी इंसान पर तार गिर गया, तो उसकी मौत का जिम्मेदार कौन होगा. इन घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है.

खरगोन। जिला मुख्यालय पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा लापरवाही का एक मामला सामने आया है. कोतवाली थाने के सांगवी में विनायक रेसिडेंसी और श्याम कॉलोनी के बीच बिजली का तार गलकर गिर जाने से 3 भैसों की इसकी चपेट में आकर मौत हो गई.

दरअसल किसानों के खेतों तक पहुंचने वाली बिजली की लाइनों में ठेकेदार द्वारा पुराने तार डाले गए हैं. साथ ही इस लाइन पर दो कॉलोनियों का भार भी डाल दिया गया. जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसी कारण बिजली का तार गलने का मामला सामने आया है.

irresponsibility
भैंसों की मौत
undefined

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक घंटे पहले विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी तार जोड़कर गए थे. जिसके बाद बिजली की तार नहर में गिरी और तीन भैसों की मौत हो गई. बता दें कि इस नहर में अक्सर बच्चे नहाते हैं.

वहीं विनायक रेसिडेंसी के कैलाश ने बताया कि हमारी कॉलोनी के बगीचे में भी बिजली के तार टूट पड़े हैं. यहां अक्सर बच्चे खेलते रहते हैं. अगर आज यहां बच्चे खेल रहे होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. पांच दिन पहले तार टूटा था, तब सांप मर गए थे और आज भैंसें मर गई हैं. अगर किसी इंसान पर तार गिर गया, तो उसकी मौत का जिम्मेदार कौन होगा. इन घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है.

Intro:खरगोन जिला मुख्यालय पर विद्युत वितरण कम्पनी की ला परवाही एक बार फिर उजागर हुई है। जिसमे किसानों के खेतों तक पहुंचने वाली बिजली की लाइनों में ठेकेदार द्वारा पुराने तार डाल दिए । साथ ही इस लाइन पर दो कालोनियों का भार डाल दिया। जिससे अधिक भर पड़ने तार गल कर गिर जाते है।


Body:खरगोन कोतवाली थाने के सांगवी में विनायक रेसीडेंसी और श्याम कॉलोनी के बीच बिजली का तार गल कर गिर जाने से 3 भैसों की तार की चपेट में आने मौत हो गई और एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार के एक घण्टे पहले विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी तार जोड़ कर गए थे और 3 बजे के करीब भैसे आई तो बिजली के तार उन पर गिर गए। जिससे तीन भैसों की मौत हो गई। वही 3 दिन पूर्व नहर चल रही थी। यहा पर नहर में अक्सर बच्चे नहाते है। तार नहर में गिरे है। अगर नहर में पानी होता तो औऱ बड़ा हादसा हो जाता। ये लाइन ग्रामीण लाइन है। जिससे किसानों के खेतों के लिए बिजली दी गई है।इस लाइन के तार पुराने है। इस पर दो कालोनियों का अतिरिक्त भार है। जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती है। बाइट- अक्षय यादव प्रत्यक्षदर्शी वही विनायक रेसीडेंसी के कैलाश ने बताया कि ये हमारी कालोनी के बगीचे में भी बिजली के तार टूट पड़े है। यहां अक्सर बच्चे खेलते रहते है।आज कोई बच्चा नही था अगर बच्चे खेल रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पांच दिन पहले तार टूटा था तब सांप मर गए थे और आज भैसे मर गई है। अगर किसी इंसान पर गिरने से ण होनी होती तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। बाइट कैलाश चौहान विनायक रेसीडेंसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.