ETV Bharat / state

गिरफ्त में रिश्वतखोर थाना प्रभारी, लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रु. लेते पकड़ा - खरगोन

खरगोन में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए काकड़दा थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

Lokayukta team caught the station in-charge taking a bribe of ten thousand
रिश्वतखोर थाना प्रभारी पकड़ा गया
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:44 PM IST

खरगोन। जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए काकड़दा थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. थाना प्रभारी ने एक्सिडेंट की लापता FIR को ज्ञात करने के बदले 20 हजार की रिश्वत की मांगी थी.

रिश्वतखोर थाना प्रभारी पकड़ा गया

दरअसल आवेदक कन्हैया लाल जिराती के बड़े पिताजी के पुत्र दीपक की एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. एक्सिडेंट की एफआईआर 2 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के नाम से काकड़दा चौकी में दर्ज हुई थी.वहीं एक्सिडेंट करने वाले वाहन का पता चल जाने से उसे ज्ञात के नाम से करवाना था. जिसके लिए थाना प्रभारी काकड़दा द्वारा आवेदक कन्हैयालाल से 20 बीस रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद आवेदक से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश दांगी को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप किया गया.

खरगोन। जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए काकड़दा थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. थाना प्रभारी ने एक्सिडेंट की लापता FIR को ज्ञात करने के बदले 20 हजार की रिश्वत की मांगी थी.

रिश्वतखोर थाना प्रभारी पकड़ा गया

दरअसल आवेदक कन्हैया लाल जिराती के बड़े पिताजी के पुत्र दीपक की एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. एक्सिडेंट की एफआईआर 2 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के नाम से काकड़दा चौकी में दर्ज हुई थी.वहीं एक्सिडेंट करने वाले वाहन का पता चल जाने से उसे ज्ञात के नाम से करवाना था. जिसके लिए थाना प्रभारी काकड़दा द्वारा आवेदक कन्हैयालाल से 20 बीस रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद आवेदक से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश दांगी को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप किया गया.

Intro:खरगोन जिले के थाना अंतर्गत काकड़दा चौकी प्रभारी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। चौकी प्रभारी ने एक्सीडेंट की लापता एफआईआर को ज्ञात करने के बदले बीस हजार की रिश्वत की मांगी थी।


Body:खरगोन जिले के महेश्वर-- लोकायुक्त द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे के करीब लोकायुक्त की कार्रवाई की गई। जिसमें आवेदक का कन्हैया लाल जिराती निवासी आशापुर थाना महेश्वर जिला खरगोन द्वारा आरोपी कैलाश दांगी उप निरीक्षक थाना महेश्वर चौकी प्रभारी काकड़दा द्वारा रिश्वत का मामला सामने आया आवेदक के बड़े पिताजी के पुत्र दीपक पिता श्रीराम निवासी आशापुर का एक्सीडेंट हो गया था,जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी। एक्सीडेंट की एफ आई आर 2.12.2019 को काकड़दा चौकी में हुई थी। जो अज्ञात व्यक्ति के नाम से हुई थी । एक्सीडेंट करने वाले वाहन का पता चल जाने से उसे ज्ञात के नाम से करवाना था। जिसके लिए चौकी प्रभारी काकड़दा द्वारा आवेदक कन्हैयालाल से 20 बीस रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी ।
मंगलवार को आवेदक से दस हजार की रिश्वत लेते हुए चौकी प्रभारी काकड़दा थाना महेश्वर जिला खरगोन उपनिरीक्षक कैलाश दांगी को टीम द्वारा ट्रैप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है। पूरी कारवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल,निरीक्षक आशा सेजकर, निरीक्षक विजय चौधरी,आरक्षक कमलेश परिहार, आदित्य भदोरिया, शैलेंद्र बघेल, शिव प्रकाश पाराशर उपस्थित रहे।
बाइट डीएसपी लोकायुक्त Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.