खरगोन। जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती ने मंडलेश्वर के रहने वाले युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया. जिसके बाद वे करीब 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे. जब शादी की बात आई तो युवक मुकर गया और वो दूसरी लड़की से शादी भी कर रहा है.
युवती का कहना है कि जब वो युवक के घर पहुंची, तो उसके परिजनों अपशब्द कहे. उसके साथ मारपीट की. मोबाइल तोड़ दिया. इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
एएसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि युवती ने एक शिकायती आवेदन दिया है. युवती अनुसूचित जाति की है. उसने मण्डलेश्वर के रहने वाले युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. एसडीओपी से जांच सौंप दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.