खरगोन। जिले में पिछले 18 घंटों से हुई लगातार बारिश से धसान नदी उफान पर है. खरीला गांव के पास धसान नदी के ओवरफ्लो हो जाने से टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है.
जिले में लगातार बारिश से धसान नदी पुल से 3 फीट ऊपर बह रही है, इससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आवागमन प्रभावित हो गया है. नदी में जलस्तर के लगातार बढ़ने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं.
वहीं धसान और काटन नदी के बीच टापू पर शुक्रवार की रात 3 युवक फंस गए थे. ये तीनों यहां मछली पकड़ने के लिए गए थे. इन्हें स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम निकालने में नाकाम रही.
नदी के तेज बहाव से टापू पर फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर बुलवाया, जो 36 घंटे बाद लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रही. बता दें कि बान सुजारा बांध से अब तक 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.