ETV Bharat / state

फसलों में पानी छोड़े जाने के लिए किसानों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गर्मी आने से पहले ही किसानों के खेतों में पानी की अभी से किल्लत होने लगी है. इसी समस्या को लेकर कुछ किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पानी छोड़े जाने की मांग की.

Memorandum submitted to Additional Collector
अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:13 PM IST

खरगोन। भगवानपुरा में निर्मित देदला देवड़ा और खारक बांध का पानी कुंदा नदी में पानी छोड़ा जाता है. जिससे अवरकच्छ और खेड़ी गांव के किसान उस पानी का प्रयोग खेती के लिए करते हैं. लेकिन इस वर्ष देजला देवड़ा और खारक बांध से पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों की फसलें सूख रही है. फसलों को बचाने के लिए किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और देजला देवड़ा और खारक बांध से पानी छोड़ने की मांग की.

पानी के लिए अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

तीन बार छोड़ा जाता है कुंदा नदी में पानी

किसानों ने बताया कि हर साल खारक बांध और देजला देवड़ा बांध से खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है. लेकिन इस वर्ष एक बार ही पानी छोड़ा गया है. जबकि फसलों को तीन पानी की जरूरत होती है. पानी के अभाव में खेतों में गेहूं की फसल सूख रही है, जिससे चिंतित होकर किसानों ने कलेक्टर के नाम एक आवेदन दिया है. आवेदन में देदला देवड़ा और खारक बांध पानी छोड़ने की मांग की गई है.

पशुओं के लिए भी नहीं बचा पानी

अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपते समय किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल के साथ-साथ मवेशियों के लिए पीने का पानी भी नहीं उपलब्ध हो रहा है. जिससे पशु पालक भी परेशान हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द देजला देवड़ा और खारक बांध से पानी दिया जाए.

खरगोन। भगवानपुरा में निर्मित देदला देवड़ा और खारक बांध का पानी कुंदा नदी में पानी छोड़ा जाता है. जिससे अवरकच्छ और खेड़ी गांव के किसान उस पानी का प्रयोग खेती के लिए करते हैं. लेकिन इस वर्ष देजला देवड़ा और खारक बांध से पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों की फसलें सूख रही है. फसलों को बचाने के लिए किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और देजला देवड़ा और खारक बांध से पानी छोड़ने की मांग की.

पानी के लिए अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

तीन बार छोड़ा जाता है कुंदा नदी में पानी

किसानों ने बताया कि हर साल खारक बांध और देजला देवड़ा बांध से खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है. लेकिन इस वर्ष एक बार ही पानी छोड़ा गया है. जबकि फसलों को तीन पानी की जरूरत होती है. पानी के अभाव में खेतों में गेहूं की फसल सूख रही है, जिससे चिंतित होकर किसानों ने कलेक्टर के नाम एक आवेदन दिया है. आवेदन में देदला देवड़ा और खारक बांध पानी छोड़ने की मांग की गई है.

पशुओं के लिए भी नहीं बचा पानी

अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपते समय किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल के साथ-साथ मवेशियों के लिए पीने का पानी भी नहीं उपलब्ध हो रहा है. जिससे पशु पालक भी परेशान हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द देजला देवड़ा और खारक बांध से पानी दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.