ETV Bharat / state

किसान कर रहे खेतों में पहरेदारी, पंप चुराते रंगेहाथों धरे गए दो चोर - farmers closed the siege

खरगोन खरगोन जिले के गोगांव थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए किसान खेतों में पहरेदारी कर रहे हैं. इससे पहले दो चोर पंप चोरी करते हुए किसानों के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Farmers caught people stealing water pumps
पानी पंप चोरी कर रहे चोरों को किसानों ने पकड़ा
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:03 AM IST

खरगोन। खरगोन जिले के गोगांव थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए किसान खेतों में पहरेदारी कर रहे हैं. इसी दौरान बीती रात दो लोग मोटर पंप काटने की कोशिश कर रहे थे. जिन्हें किसानों ने पकड़ लिया और रात में ही थाने ले पहुंचे.

पानी पंप चोरी कर रहे चोरों को किसानों ने पकड़ा

चोरों के पास बाइक और पंप काटने के सामान भी मिले हैं. गोगांव थाने के उपनिरीक्षक चेन सिंह सोलंकी ने बताया कि बिलाली गांव के किसान सुरेश अपने गेहूं की खेत में गया था, तभी देखा कि उसके खेत में दो व्यक्ति पानी की मोटर ले जा रहे थे, जिसके बाद आसपास के खेत वालों को आवाज देने पर उनके आने से दोनों की चोर भागने लगे. जिन्हें ग्रामीण ने पकड़ लिया.

खरगोन। खरगोन जिले के गोगांव थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए किसान खेतों में पहरेदारी कर रहे हैं. इसी दौरान बीती रात दो लोग मोटर पंप काटने की कोशिश कर रहे थे. जिन्हें किसानों ने पकड़ लिया और रात में ही थाने ले पहुंचे.

पानी पंप चोरी कर रहे चोरों को किसानों ने पकड़ा

चोरों के पास बाइक और पंप काटने के सामान भी मिले हैं. गोगांव थाने के उपनिरीक्षक चेन सिंह सोलंकी ने बताया कि बिलाली गांव के किसान सुरेश अपने गेहूं की खेत में गया था, तभी देखा कि उसके खेत में दो व्यक्ति पानी की मोटर ले जा रहे थे, जिसके बाद आसपास के खेत वालों को आवाज देने पर उनके आने से दोनों की चोर भागने लगे. जिन्हें ग्रामीण ने पकड़ लिया.

Intro:

एंकर:-
रात में खेतों में मोटर पंप कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किसान खुद पहरा दे रहे है। बिलाली ग्राम में किसानों के हत्थे चढ़े दो चोरों को पकड़ कर थाने लाए। Body:खरगोन के गोगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलाली में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं। इसी दौरान बीती रात दो चोर किसानों के हत्थे चढ़ गए जिन्हें आपने चार पहिया वाहन में रात को 10 बजे थाने लेकर पहुंचे।
बिलाली ग्राम में खेत की रखवाली करने वाले किसानों ने घेरा बन्दी कर दो मोटर पंप चोरो को पकड़ा व खुद की चार पहिया वाहन में डाल कर गोगावां थाने पर रात में ही लाया गया । चोरो के पास दो पहिया वाहन और पंप काटने के भी होना बताया है।
बाइट सुरेश किसान
गोगावां थाने पर अपराध क्रमांक 357/19 पंजीबद करते हुए दो लोगो के खिलाफ चोरी की धार 379 में थाने पर कार्रवाई की गई

थाना गोगावां से :-उपनिरक्षक चेन सिह सोलंकी ने बताया कि बिलाली गाव का किसान सुरेश आपने गेहू बोये खेत मे रात को गया जब देखता की उसके खेत पर दो व्यक्ति अपनी पानी की मोटर ले जारहे थे तो आसपास के खेत वालो को आवाज देने पर उनके आने पर भागते हुए दिनेश व पप्पू को पकड़ कर गोगावां थाने लाया गया जहां पर सुरेश के कहे अनुसार गोगावां थाने में रिपोर्ट चोरी की धारा 379 में लिखी गई जिस पर से पुलिस जांच कर रही है

बाइट :- चेन सिह सोलंकी उप निरक्षक गोगावांConclusion:किसानों ने पकड़े चोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.