खरगोन। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दो साल की एक बच्ची को उसकी सात साल की उसकी बड़ी बहन मां बनकर पाल रही थी. दोनों अनाथ बहनों को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पा रही थी. लेकिन ईटीवी भारत ने जब प्रमुखता से इनकी खबर प्रकाशित की तो खुशहाली नाम की एक निजी संस्था ने इनके पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है.
खुशहाली संस्था ने संध्या और पूनम की शिक्षा देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए ईटीवी भारत को बताया कि, हम इनकी देखभाल करेंगे. खुशहाली सेवा संस्थान की संचालक श्वेता चौधरी बताया कि ईटीवी भारत ने जब संध्या और पूनम की खबर दिखाई थी. तब ही हमने बिना किसी से चर्चा किए इन दोनों को गोद लेकर इनकी शिक्षा और देखभाल करने का फैसला ले लिया है. जल्द ही प्रशासन से बात कर इस प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे.