खरगोन। खरगोन जिले में नगरीय निकाय और पंचायतो की आचार संहिता का असर मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सामूहिक विवाह के आयोजनों पर पड़ा है. खरगोन जिले की कपास मण्डी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम निरस्त होने से अब गरीब परिवार घर से शादी करने को मजबूर हैं. इंदिरा नगर इलाके की बेटी बसंती का विवाह उसके पिता अपना घर गिरवी रखकर कर रहे हैं.
घोषणा के बाद भी विवाह कार्यक्रम निरस्त : बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने से विवाह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया, जिससे विवाह परिवारों में हड़कंप मच गया और अब वो घर से शादी करने को मजबूर हैं. इस दौरान लड़की के पिता गजानन्द सोलंकी ने घर गिरवी रखकर शादी करने की बात कहते हुये शासन स्तर पर आर्थिक सहायता की मांग की है.
सरकार से मदद करने की मांग : सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शासन के इस रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताया है. बलाई समाज के जिलाध्यक्ष विजय कोचले ने बताया कि 1 जून को होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह के आयोजन की तैयारियां पहले ही पूर्ण हो चुकी थीं. इसलिए विवाह सम्मेलन निरस्त करना उचित नहीं है. विवाह के आयोजन को निरस्त करने से गरीब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही हमारी बेटी बसंती के विवाह के लिए बसंती के पिता को मकान गिरवी रखना पड़ा. बीते दिनों दंगा पीड़ित लक्ष्मी के विवाह में सीएम शिवराज ने वर्चुअल जुड़े थे. (Cm kanya vivah yojna cancell in Khargone) (Father mortgaging house for daughter marriage)