खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों को नवीन स्कूल भवन का पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने निरीक्षण किया. जहां भवन निर्माण में लगने वाली सामग्रियों को देखकर काफी असंतुष्ट नजर आई. साधौ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस निर्माणाधीन भवन की शिकायत काफी समय से मेरे पास आ रही थी. भवन में लगने वाली सामग्रियां अमानक लग रही है. स्कूल भवन निर्माण में गड़बड़ी के मामले की जांच को लेकर विधानसभा तक जाने की बात कही हैं.
इतना ही नहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा है कि इस मामले में कुछ जागरूक जनप्रतिनिधियों ने भी शिकायत दर्ज कराई है, और मांग की है कि, जब तक भवन की पूरी तरह जांच ना हो तब तक स्कूल का निर्माण कार्य रोकने के साथ गड़बड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान अमानक सामग्री और शासन की गाइड लाइन के विपरीत इंजीनियरों की अनुपस्थिति में ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. विद्यार्थियों के भविष्य के लिये बनने वाली इस स्कूल की इमारत में भारी गड़बड़ी की मिल रही है.