ETV Bharat / state

मिनी ट्रैक्टर चला कार्यक्रम में पहुंचीं मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, जय किसान फसल ऋण माफी योजना की गिनाई तारीफ - संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ

खरगोन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण का कार्यक्रम करही की कृषि उपज मंडी में आयोजित हुआ. इस दौरान प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ मिनी ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान वे कमलनाथ सरकार का जमकर बखान करती नजर आईं.

Minister Vijayalakshmi Sadhau arrives in the program running a mini tractor in khargone
मिनी ट्रैक्टर चला कार्यक्रम में पहुंची मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:38 AM IST

खरगोन। प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण के कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम का आयोजन करही की कृषि उपज मंडी में हुआ. उन्होंने कहा कि विजन वाली सरकार जनता के भरोसे पर हमेशा खरा उतरती है. जिस सरकार के पास अपनी जनता को लेकर विजन स्पष्ट है, वहां सभी का विकास सुनिश्चित होता है.

विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हमेशा से ही गरीबों और किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आती रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में किसानों की दुर्दशा हो गई, इसलिए कमलनाथ सरकार 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' लेकर आई है. डॉ विजयलक्ष्मी साधौ कार्यक्रम में खुद मिनी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचीं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की.

मिनी ट्रैक्टर चला कार्यक्रम में पहुंचीं संस्कृति मंत्री

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, मंडलेश्वर SDM आनंद सिंह राजावत, बड़वाह SDM मिलिंद ढोके, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, सहकारिता विभाग के प्रबंध संचालक रायकवार, जनपद पंचायत CEO स्वर्णलता काजले सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.

इतिहास में पहली सबसे बड़ी योजना- मंत्री साधौ

कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत खरगोन जिले में प्रथम चरण और द्वितीय चरण में पहले के और वर्तमान खाताधारकों के दो लाख तक के फसल ऋण माफ किए गए हैं. सरकार के बड़े-बड़े नेताओं ने किसानों के दर्द को समझा और बरसों से कर्ज में दबे किसानों के ऋण माफ किए.

Vijayalakshmi Sadho addresses farmers
किसानों को संबोधित करती विजयलक्ष्मी साधौ

किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अब तक की सबसे बड़ी योजना है. सब जानते थे कि किसानों के ऋण माफ करना असंभव है, क्योंकि यहां सहकारी संस्थाओं और राष्ट्रीयकृत बैंकों में कितने किसानों ने ऋण लिया, वहीं एक परिवार के चार-चार सदस्यों के खाते होंगे, जिनके डेटा निकलना आसान नहीं है, लेकिन इस योजना को विस्तार देते हुए आसान प्रक्रिया अपनाई गई और आज परिणाम सबके सामने है.

साधौ ने कहा कि प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र भी इस योजना के क्रियान्वयन में एक बाधा थी, लेकिन इन सब को दरकिनार किया गया. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने किसानों से कहा कि खरगोन जिले के सबसे ज्यादा किसानों का सबसे ज्यादा राशि का ऋण प्रथम चरण में ही माफ किया गया है. अब द्वितीय चरण में भी बचे हुए किसानों के ऋण माफ किए जा रहे हैं.



दो चरणों में महेश्वर विधानसभा के 14 हजार से ज्यादा किसान हुए ऋणमुक्त


जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत महेश्वर विधानसभा के 14,225 किसानों के 79.30 करोड़ के ऋण माफ किए गए हैं. यहां प्रथम चरण में 6,289 किसानों के 34.55 करोड़ रुपए और द्वितीय चरण में 5,936 किसानों के 44.75 करोड़ रुपए के फसल ऋण माफ किए गए हैं.

Large number of farmers attended program
बड़ी संख्या में किसान हुए मौजूद

संस्कृति मंत्री डॉ साधौ ने मंच से सांकेतिक रूप से कई किसानों के लाखों के ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए. अपने संबोधन उन्होंने कहा कि खरीफ में हुई अतिवृष्टि से फसल नुकसानी का कुल 21 करोड़ 54 लाख रुपए की मुआवजा राशि महेश्वर विधानसभा के किसानों को दी गई है. इसी दौरान आयोजन स्थल पर सहकारिता विभाग द्वारा बनाए गए स्टॉल से संस्थावार प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों ने भी अपने-अपने किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए.



हितग्राहियों को वितरित किए ट्रैक्टर


कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कृषि अभियांत्रिकी ट्रैक्टर अनुदान के अंतर्गत चार हितग्राहियों को ट्रैक्टर भी वितरित किए. विजयलक्ष्मी साधौ सोमवार को दोपहर 1 बजे ग्राम आशापुर तो वहीं शाम 4 बजे ग्राम गुलावड़ में मुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत बर्तन का वितरण भी करेंगी. वहीं मंगलवार को संस्कृति मंत्री जिले के नवग्रह मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी.



आयुष विभाग ने भी लगाया शिविर


कार्यक्रम स्थल पर आयुष विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. आयुष अधिकारी डॉ संतोष मौर्य ने बताया कि शिविर के दौरान 523 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई.


ग्राम वड़ी में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन


संस्कृति मंत्री ने ग्राम करही में आयोजित ऋण माफी कार्यक्रम के बाद ग्राम वड़ी पहुंचकर पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने कहा कि सरकार हर एक गरीब वर्ग की समस्याओं के निराकरण करने में लगी है. आम नागरिकों की शिकायतें ग्राम पंचायत में ही निराकृत की जाएं, ऐसी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.

खरगोन। प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण के कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम का आयोजन करही की कृषि उपज मंडी में हुआ. उन्होंने कहा कि विजन वाली सरकार जनता के भरोसे पर हमेशा खरा उतरती है. जिस सरकार के पास अपनी जनता को लेकर विजन स्पष्ट है, वहां सभी का विकास सुनिश्चित होता है.

विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हमेशा से ही गरीबों और किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आती रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में किसानों की दुर्दशा हो गई, इसलिए कमलनाथ सरकार 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' लेकर आई है. डॉ विजयलक्ष्मी साधौ कार्यक्रम में खुद मिनी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचीं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की.

मिनी ट्रैक्टर चला कार्यक्रम में पहुंचीं संस्कृति मंत्री

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, मंडलेश्वर SDM आनंद सिंह राजावत, बड़वाह SDM मिलिंद ढोके, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, सहकारिता विभाग के प्रबंध संचालक रायकवार, जनपद पंचायत CEO स्वर्णलता काजले सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.

इतिहास में पहली सबसे बड़ी योजना- मंत्री साधौ

कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत खरगोन जिले में प्रथम चरण और द्वितीय चरण में पहले के और वर्तमान खाताधारकों के दो लाख तक के फसल ऋण माफ किए गए हैं. सरकार के बड़े-बड़े नेताओं ने किसानों के दर्द को समझा और बरसों से कर्ज में दबे किसानों के ऋण माफ किए.

Vijayalakshmi Sadho addresses farmers
किसानों को संबोधित करती विजयलक्ष्मी साधौ

किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अब तक की सबसे बड़ी योजना है. सब जानते थे कि किसानों के ऋण माफ करना असंभव है, क्योंकि यहां सहकारी संस्थाओं और राष्ट्रीयकृत बैंकों में कितने किसानों ने ऋण लिया, वहीं एक परिवार के चार-चार सदस्यों के खाते होंगे, जिनके डेटा निकलना आसान नहीं है, लेकिन इस योजना को विस्तार देते हुए आसान प्रक्रिया अपनाई गई और आज परिणाम सबके सामने है.

साधौ ने कहा कि प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र भी इस योजना के क्रियान्वयन में एक बाधा थी, लेकिन इन सब को दरकिनार किया गया. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने किसानों से कहा कि खरगोन जिले के सबसे ज्यादा किसानों का सबसे ज्यादा राशि का ऋण प्रथम चरण में ही माफ किया गया है. अब द्वितीय चरण में भी बचे हुए किसानों के ऋण माफ किए जा रहे हैं.



दो चरणों में महेश्वर विधानसभा के 14 हजार से ज्यादा किसान हुए ऋणमुक्त


जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत महेश्वर विधानसभा के 14,225 किसानों के 79.30 करोड़ के ऋण माफ किए गए हैं. यहां प्रथम चरण में 6,289 किसानों के 34.55 करोड़ रुपए और द्वितीय चरण में 5,936 किसानों के 44.75 करोड़ रुपए के फसल ऋण माफ किए गए हैं.

Large number of farmers attended program
बड़ी संख्या में किसान हुए मौजूद

संस्कृति मंत्री डॉ साधौ ने मंच से सांकेतिक रूप से कई किसानों के लाखों के ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए. अपने संबोधन उन्होंने कहा कि खरीफ में हुई अतिवृष्टि से फसल नुकसानी का कुल 21 करोड़ 54 लाख रुपए की मुआवजा राशि महेश्वर विधानसभा के किसानों को दी गई है. इसी दौरान आयोजन स्थल पर सहकारिता विभाग द्वारा बनाए गए स्टॉल से संस्थावार प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों ने भी अपने-अपने किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए.



हितग्राहियों को वितरित किए ट्रैक्टर


कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कृषि अभियांत्रिकी ट्रैक्टर अनुदान के अंतर्गत चार हितग्राहियों को ट्रैक्टर भी वितरित किए. विजयलक्ष्मी साधौ सोमवार को दोपहर 1 बजे ग्राम आशापुर तो वहीं शाम 4 बजे ग्राम गुलावड़ में मुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत बर्तन का वितरण भी करेंगी. वहीं मंगलवार को संस्कृति मंत्री जिले के नवग्रह मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी.



आयुष विभाग ने भी लगाया शिविर


कार्यक्रम स्थल पर आयुष विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. आयुष अधिकारी डॉ संतोष मौर्य ने बताया कि शिविर के दौरान 523 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई.


ग्राम वड़ी में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन


संस्कृति मंत्री ने ग्राम करही में आयोजित ऋण माफी कार्यक्रम के बाद ग्राम वड़ी पहुंचकर पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने कहा कि सरकार हर एक गरीब वर्ग की समस्याओं के निराकरण करने में लगी है. आम नागरिकों की शिकायतें ग्राम पंचायत में ही निराकृत की जाएं, ऐसी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.