खरगोन। आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. माता के सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़वाह के वन क्षेत्र में स्थित जयंती माता के मंदिर में सुबह छह बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार 25 से भी कम श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में माता की आरती में प्रवेश दिया गया. माता की आरती ढोल-नगाड़े के साथ पुजारी रामस्वरूप ने की. आरती के बाद मंदिर के नीचे प्रांगण में खड़े भक्तों ने माता के दर्शन किए और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.
नवरात्रि पर प्रशासन की गाइड लाइन को लेकर एसडीएम प्रवीण फुलपगारे ने बताया, कि जयंती माता पर हर साल लगने वाला मेला इस साल शासन के आदेशों के अनुसार नहीं लग पाएगा. मंदिर में सुबह 6 बजे और रात 8.30 बजे आरती होगी. जिसमें 25 भक्त ही शामिल हो सकेंगे. बाकी लोग नीचे मंदिर प्रांगण में खड़े रहेंगे. प्रोटोकॉल के तहत प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारे पर प्रतिबंध रहेगा. मंदिर में थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था रहेगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों को दर्शन की अनुमति रहेगी.