खरगोन। भगवानपुरा क्षेत्र के अंबाखेड़ा गांव में भारी बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है. बारिश के बाद सैकड़ों किसानों की ज्वार, कपास और मिर्च की फसल आंधी और बारिश के कारण चौपट हो गई. वहीं किसानों का कहना है कि इस नुकसान के बाद लगाई गई लागत भी नहीं निकल पाई है. किसान रावल डुडवे ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पिछले दिन हुई बारिश के कारण किसानों की ज्वार, कपास और मिर्च की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है. इसके साथ ज्वार भी खेतों में नष्ट हो चुकी है. साथ ही कपास के पौधे भी बारिश से काले पड़ गए हैं.
किसानों ने नुकसान के बाद राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि ग्राम अंबाखेड़ा में इस बार मिर्च की फसल लगाई थी लेकिन भारी बारिश के बाद फसल नष्ट हो गई है जिससे किसान मायूस हैं. खरगोन में हो रही बारिश के कारण खेतों में एक से दो फीट तक पानी भर गया है, ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फसल का क्या हाल हुआ होगा. ग्राम अंबाखेड़ा के सरपंच रावल डुडवे के मुताबिक वनानांचल सिरवेल क्षेत्र के पिपलझोपा, गोंटिया, अम्बा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. जिससे अब किसानों को सरकार के मुआवजे का इंतजार है.