खरगोन। सीएए और एनआरसी को लेकर जारी सियासत के बीच बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने कांग्रेस पर देश को बांटने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राजनीकि स्वार्थ के लिए लोगों को गुमराह कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, बड़ी- बड़ी समस्याओं का हल आसानी से कर दिया है.
पटेल ने कहा कि 'सीएए भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है. देश मे रह रहे किसी भी धर्म संप्रदाय की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है. कांग्रेस तो शुरू से ही देश को बांटने का काम करती आई है और अब भी बैठकर अशांति फैला रही है'. उन्होंने 16 जनवरी को सीएए के समर्थन के लिए होने वाले आयोजन के बारे में बताया कि, कार्यक्रम में राष्ट्रगीत का गायन किया जाएगा. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चे के दिए गए इस्तीफों को लेकर मंत्री ने कहा कि, बिना जाने समझे इस्तीफे दिए गए हैं, उन्हें समझाना होगा.