खरगोन। शहर में नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के कारण लोग परेशान हैं. दरअसल नगर पालिका खरगोन द्वारा बसाई गई सबसे पॉश कॉलोनी जवाहर नगर में छोड़ी गई बगीचे की जमीन इन दिनों डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गई है. जिसका खामियाजा रहवासियों को बीमारी के रूप में भुगतना पड़ रहा है.
दरअसल जवाहर के बीचों बीच बगीचे बनाने के लिए नगर पालिका के द्वारा जमीन छोड़ी गई थी. लेकिन यहां घरों से निकलने वाला मलबा डंप किया जा रहा है. यहां रहने वाले अनुज गहराना ने बताया कि पूरी कॉलोनी आज व्यवसाई परिसर में तब्दील हो गई है, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही से इस कॉलोनी के बगीचे को लोगों ने डंपिंग ग्राउंड बना दिया है, जबकि नगर पालिका द्वारा इसे गार्डन के रूप में डेवलप करना था. बारिश के दिनों में यहां पानी जमा हो जाता है, जहां मच्छर पनपने लगते हैं और बीमार हो रहे हैं. उनका कहना है कि मैं और मेरा परिवार पिछले साल डेंगू की चपेट में आ गया था.
वहीं एक अन्य रहवासी करुणा महाजन ने बताया कि जब हमने प्लाट लिया था. तब हमें यहां बगीचा बनाने का कहा था. लेकिन आज तक बगीचा डेवलप नहीं हुआ. जिस वजह से यह जगह डंपिंग ग्राउड में परिवर्तित हो गई. वहीं नगर पालिका के असिस्टेंट इंजीनियर रघुनाथ वर्मा का कहना है कि यह बगीचे की जमीन काफी पुरानी है. इस बगीचे में तार फेंसिंग की गई थी. असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई थी. साथ ही वहां पर वेस्ट मटेरियल डाला जा रहा है. पूर्व में इस वेस्ट मटेरियल को हटाया भी गया था. इसकी बाउंड्रीवाल का स्टीमेट तैयार कर शीघ्र ही बनाया जाएगा.