खरगोन। गोगावां विकासखंड की ग्राम पंचायत कोठा खुर्द में आयोजित ग्राम सभा में उस समय हंगामा मच गया, जब ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाने और शौचालय बनवाने के नाम पर उनसे पांच से दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव को ओडीएफ घोषित हुए दो वर्ष हो गए लेकिन शौचालय के नाम पर सिर्फ गढ्ढें ही खुदे पड़े हैं, शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है.
ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सरपंच, उप सरपंच और सचिव पर आरोप लगाते हुए लक्ष्मी बाई ने रुपए बताते हुए कहा कि मुझसे पांच हजार रुपए की मांग की गई थी, और मैं ग्राम सभा में सबके सामने पैसे देने आई हूं. मेरा नाम पहली लिस्ट में था, लेकिन पैसे नहीं देने के कारण मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला.
मामले में सरपंच-सचिव ने ग्रामीणों को गलत बताते हुए कहा कि हमने किसी तरह के रूपए की मांग नहीं की है, अगर हमने मांगे होते तो पहले ही ले लेते.