खरगोन। खरगोन से सूरत जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि सगांव के पास गोगलवाड़ी फाटे पर ट्रैक्टर के दौरान ये हादसा हुआ. बस पलटने के दौरान 60 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए है.
बस हादसे की जानकारी मिलते ही, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, और में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, साथ ही घायलों को सेंगाव अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है, पुलिस के मुताबिक बस खरगोन से सूरत जा रही थी, इसी दौरान सड़क पर अचानक टैक्टर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई.