खरगोन। स्ट्रांग रूम में आग लगने पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर स्थानीय बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, स्ट्रांग रूम में आग लगना एक दुर्घटना है. इसमें कही कोई साजिश नहीं है. पूरे मामले की जांच भी शुरु हो चुकी है. कांग्रेस के आरोप हास्यासपद हैं.
गजेंद्र पटेल ने कहा कि, 'अगर कोई आरोपी इस घटना में शामिल होगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. ईवीएम पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत है. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन प्रदेश की 29 में से 28 सीटें बीजेपी जीती. तब हमारे सांसद 50 हजार से 5 लाख वोटों तक से चुनाव जीते थे. बीजेपी ईमानदारी से चुनाव लड़ती है और कांग्रेस छल से लड़ती है. जो जैसा होता है, उसको सबकुछ वैसा ही दिखता है. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है'.
मारुगढ़ की घटना में दोषियों को होगी सजा
वहीं जिले के मारुगढ़ में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की वारदात को बीजेपी सांसद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, 'बीजेपी इस घटना पर निंदा और खेद व्यक्त करती है. ऐसा कृत्य हमारी बहन बेटियों के साथ नहीं होना चाहिए. पीड़िता को इस घटना में न्याय मिलेगा. यह जिम्मेदारी हमारी सरकार की है. इस घटना के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.