खरगोन। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ शनिवार को धिक्कार दिवस मनाया. खरगोन में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने पहुंची बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के कांग्रेस के टिकट पर इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ने के खबरों पर कहा कि, सलमान तो क्या प्रियंका गांधी भी इंदौर से चुनाव लड़े तो बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
इंदौर की महू सीट से बीजेपी विधायक ने ऊषा ठाकुर ने कहा कि सलमान खान अगर इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं. तो इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि सलमान की जगह अगर राहुल गांधी या प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ ले तो भी कुछ नहीं होने वाला.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस आज आध्यात्म विभाग बना रही है. जबकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह सुप्रीम कोर्ट में विरोध करती है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दे पर हमारे लिए सुर्पीम कोर्ट का निर्णय सर्वोपरि है. इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.