खरगोन। जिले के बड़वाह स्थित सिविल अस्पताल में सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल के एक स्टाफ की बाइक बुधवार को परिसर से दिनदहाड़े चोरी हो गई. मामले की जानकरी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिक्योरिटी गार्ड पर खड़े हुए सवाल
अस्पताल में ड्रेसर के पद पर पदस्थ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 9 जून को उसने सुबह 8 बजे अस्पताल में अपनी बाइक पार्क की थी. करीब 2 बजे अस्पताल से दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली गई. घटना के समय CCTV भी बंद था. चोरी के बाद सिक्योरिटी गार्ड की पड़ताल की गई तो अस्पताल के स्टाफ ही गार्ड को नहीं जानते थे. उनका कहना था की हमने कभी यहां सिक्योरिटी गार्ड को नहीं देखा है.
सील फैक्ट्री से 13 ड्रम मेंथॉल चोरी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सिक्योरिटी गार्ड को नहीं दी गई ड्रेस
बीएमओ राजेंद्र मिमरोट ने बताया कि सिर्फ 24 घंटे के लिए 2 गार्ड की तैनाती की गई थी, लेकिन अनुबंधित सुरक्षा एजेंसी द्वारा उन्हें ड्रेस नहीं दी गई, इसलिए सिविल ड्रेस में उनकी पहचान मुश्किल होती है. सुरक्षा के लिए तैनात यह गार्ड सुरक्षा व्यवस्था की जगह अस्पताल में दूसरे कार्य करते नजर आए थे.