खरगोन। एंटी माफिया अभियान के तहत खरगोन में लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां आज कृषि भूमि और पुल निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाया गया. जिसे जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाकर भूमि को अपने कब्जे में ले लिया.
नगर निगम के अमले ने कुंदा नदी पर बन रहे नवनिर्मित पुल में बाधक बन रही तीन दुकानों को हटाया. जिसमें सांची पॉइंट एक ढाबा और एक पान दुकान शामिल हैं. एसडीएम सत्यम कुमार सिंह ने बताया कि आज जसपुर में शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही थी और पशु बाड़ा बनाकर रखा था. पुल के निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया है.