ETV Bharat / state

खरगोन गैंगरेप में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, DIG ने आरोपियों पर घोषित किया इनाम

खरगोन में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. वहीं डीआईजी तिलक सिंह (DIG Tilak Singh) ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया है.

khargone
खरगोन गैंगरेप में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:57 AM IST

खरगोन। मारूगढ़ में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप मामले में चौथे भी दिन पुलिस को आरोपियों के कोई सुराग नहीं मिले हैं. इंदौर आईजी योगेश देशमुख (Indore IG Yogesh Deshmukh) ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़िता और परिजनों से बात की थी. साथ ही सर्चिंग और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. वहीं पुलिस ने अब तक एक आरोपी की चप्पल और एक छोटा डिब्बा घटनास्थल से बरामद किया है. घटना से ग्रामाणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. शुरुआती जांच में 100 डायल के आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.

नीरज चौरसिया, एडिशनल एसपी

इंदौर आईजी योगेश देशमुख (Indore IG Yogesh Deshmukh) झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ पहुंचे थे. आईजी पहले सीधे घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद पीड़िता को जहां आरोपी ले गए थे, वहां भी पहुंचे. खेत में स्थित झोपड़ी का मुआयना किया, साथ ही पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली. एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया (Additional SP Neeraj Chaurasia) का कहना है कि मामले में लगातार जांच जारी है. वरिष्ठ अधिकारी भी लगे हैं. हर स्तर से सर्चिंग की जा रही है. कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. सोशल एंगल, अनौपचारिक सूचना तंत्र का उपयोग और तकनीकी रूप से जांच की जा रही है. कोई भी सुराग लगता है तो उस पर काम किया जाएगा. डीआईजी तिलक सिंह (DIG Tilak Singh) ने आरोपियों को पकड़ने वाले को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

जानिए पूरा मामला -

खरगोन जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ गांव में दिलीप जायसवाल के खेत की रखवाली कर रही 16 वर्षीय किशोरी और उसके भाई की झोपड़ी पर आधी रात के वक्त कुछ बदमाश पानी पीने के बहाने पहुंचे. पानी पीकर जाने के 10 मिनट बाद तीनों फिर लौटे और किशोरी उसके भाई के साथ मारपीट कर नाबालिग को उठाकर ले गए. जहां तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया और लड़की को सड़क पर फेंककर चले गए.

किशोरी का भाई किसी तरह गांव तक पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गए थे. पीड़िता के भाई ने बताया कि तीन युवक आए और पानी मांगा. उसके बाद शराब मांगी तो मैंने मना किया. पहले तो तीनों सड़क तक गए और वापस आकर डंडे से उसे पीटा और बहन को उठा ले गए.

खरगोन। मारूगढ़ में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप मामले में चौथे भी दिन पुलिस को आरोपियों के कोई सुराग नहीं मिले हैं. इंदौर आईजी योगेश देशमुख (Indore IG Yogesh Deshmukh) ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़िता और परिजनों से बात की थी. साथ ही सर्चिंग और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. वहीं पुलिस ने अब तक एक आरोपी की चप्पल और एक छोटा डिब्बा घटनास्थल से बरामद किया है. घटना से ग्रामाणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. शुरुआती जांच में 100 डायल के आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.

नीरज चौरसिया, एडिशनल एसपी

इंदौर आईजी योगेश देशमुख (Indore IG Yogesh Deshmukh) झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ पहुंचे थे. आईजी पहले सीधे घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद पीड़िता को जहां आरोपी ले गए थे, वहां भी पहुंचे. खेत में स्थित झोपड़ी का मुआयना किया, साथ ही पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली. एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया (Additional SP Neeraj Chaurasia) का कहना है कि मामले में लगातार जांच जारी है. वरिष्ठ अधिकारी भी लगे हैं. हर स्तर से सर्चिंग की जा रही है. कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. सोशल एंगल, अनौपचारिक सूचना तंत्र का उपयोग और तकनीकी रूप से जांच की जा रही है. कोई भी सुराग लगता है तो उस पर काम किया जाएगा. डीआईजी तिलक सिंह (DIG Tilak Singh) ने आरोपियों को पकड़ने वाले को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

जानिए पूरा मामला -

खरगोन जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ गांव में दिलीप जायसवाल के खेत की रखवाली कर रही 16 वर्षीय किशोरी और उसके भाई की झोपड़ी पर आधी रात के वक्त कुछ बदमाश पानी पीने के बहाने पहुंचे. पानी पीकर जाने के 10 मिनट बाद तीनों फिर लौटे और किशोरी उसके भाई के साथ मारपीट कर नाबालिग को उठाकर ले गए. जहां तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया और लड़की को सड़क पर फेंककर चले गए.

किशोरी का भाई किसी तरह गांव तक पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गए थे. पीड़िता के भाई ने बताया कि तीन युवक आए और पानी मांगा. उसके बाद शराब मांगी तो मैंने मना किया. पहले तो तीनों सड़क तक गए और वापस आकर डंडे से उसे पीटा और बहन को उठा ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.