खरगोन। जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के डाबरी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही रिश्तेदार की मदद से अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंचे एसडीओपी मान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बलदेवसिंह मुजाल्दा सहित पुलिस बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटे भाई पूनमचन्द ने रिश्तेदार हीरालाल से मिलकर अपने भाई मयाराम को खेत में बुलाकर पत्थर से मुंह कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.