खरगोन। जिले के झिरन्या विकासखंड में खाद से भरे वाहन में बैठकर खेल रहे बच्चों सहित पिकअप कुएं में जा गिरी. जिसमें सवार आठ बच्चे घायल हो गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो बच्चों की मौत हो गई और घायलों का इलाज जारी है.
खरगोन जिले के झिरन्या के ग्राम काठिया बंधान में एक दर्दनाक घटना हुई है. जिसमें किसान निंदू खरगोन से पिकअप में खाद भरकर अपने घर पहुंचा. जहां अपने खेत पर बने मकान पर गाड़ी को ले जाते वक्त खेत बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. उस दौरान पिकअप में बैठकर आठ बच्चे खेल रहे थे. जहां पिकअप के कुएं में धसने से 8 बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया है, जहां दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा लापता बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी लगते ही बीट प्रभारी हिम्मत सिंह पटेल और पुलिस अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.