खरगोन। कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात आई रिपोर्ट में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है. इन दिनों कई जिलों और अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों का खरगोन जिले में अपने घरों की ओर लौटना का सिलसिला जारी है. खरगोन में संक्रमण ना फैले इसका ध्यान रखते हुए पिछले दिनों गुजरात और अन्य स्थानों से आए मजदूरों का सैंपल कराया गया था.
इन सैंपल्स की बीती रात आई रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रभारी सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि बीती रात आई रिपोर्ट में 8 नए मरीज आए हैं. जिसमें कानपुर, गुजरात और महाराष्ट्र से आए लगभग 40 मजदूरों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 8 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक डीआरपी लाइन खरगोन के 30 मजदूरों की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में आ रहे मजदूरों से जिले में संक्रमण ना फैले जिसके लिए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. लेकिन परेशानी तब और बढ़ जाती है जब दूसरे प्रदेशों से लोग लगातार वापस लौट रहे हैं.