खरगोन। देशभर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ गोपाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. खरगोन जिले की बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में गोपाष्टमी के अवसर पर गायों के लिए 56 भोग का आयोजन किया गया. ये आयोजन मंदिर के प्रमुख पंडित सुभाष चंद्र व्यास के सानिध्य में सम्पन्न हुआ. इस दौरान मौके पर उपस्थित गौ भक्तों ने पहले गाय माता का पूजन किया गया और फिर उन्हें चुनरी उढ़ाई.
गायों को चुनरी चढ़ाने के बाद गायों के लिए 56 भोग का आयोजन शुरु हुआ. इस 56 भोग में हरी सब्जी, अंकुरित अनाज, नमकीन, मिठाई, गुड़, आदि कई व्यजन शामिल थे.
ये भी पढ़ें- गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला पहुंचे सांसद केपी यादव, गौ सेवकों को किया सम्मानित