खरगोन। जिले में सोमवार को ब्लैक फंगस (black fungus) के 5 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब तक खरगोन में black fungus के कुल सामने आए मरीजों की संख्या 12 हो गई है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों में होने वाली इस बिमारी के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
- कैसे फैलता है black fungus
जिले में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों पर सनावद नगर के नेत्र रोग विशेषज्ञ के डॉ. रवीश जैन ने बताया कि ब्लैक फंगस एक दुर्लभ किस्म का संक्रमण है. इसका संक्रमण अधिकांश कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता, उच्च मधुमेह और रक्त में श्वेत रक्त कणिकाओं की कमी वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है. उन्होंने कहा कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. यदि ब्लैक फंगस की समय पर पहचान कर ली जाए तो दवाओं से रोगी को पूरी तरह स्वस्थ किया जा सकता है.
तस्वीरों में देखिए Taukatae Cyclone का कहर! तेज हवाओं से हुआ कितना नुकसान?
- black fungus होने के 3 कारण
डॉ. जैन ने बताया कि कोरोना काल में ब्लैक फंगस का संक्रमण ज्यादा देखने में आ रहा है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस संक्रमण तीन कारणों से होता है. पहला कोरोना रोगी को ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने हेतु स्टेरॉयड युक्त दवाइयां देने से होता है और लंबे समय तक ऑक्सीजन देने से ऑक्सीजन की नली में आर्द्रता जमा हो जाती है, यह आर्द्रता भी ब्लैक फंगस संक्रमण का एक बड़ा कारण है. उन्होंने इसका तीसरा कारण बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान रोगी का शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता इससे भी ब्लैक फंगस हो जाता है.