खरगोन। पूरे निमाड़ क्षेत्र में इन दिनों जहां भीषण गर्मी में हर कोई पसीना बहा रहा है और कोरोना महामारी के कारण डर के साए में जी रहा है. वहीं बड़वाह शहर में स्थानीय निवासी हज्जानी फातिमा बेगम 101 साल की उम्र में भी इस भीषण गर्मी में पवित्र महीने रमजान के पूरे रोजे रख रही हैं.
कोरोना बीमारी से निजात के लिये करती है रोजाना दुआ
वर्तमान में लॉकडाउन का ये पीरियड देखकर हज्जानी फातिमा बेगम ने बताया कि वो ये मंजर देखकर बहुत दुखी हैं. इससे पहले उन्होंने ऐसा दौर कभी नहीं देखा, जब पूरी दुनिया थम सी गई हो. बेगम अल्लाह से रोजाना पांचों वक्त की नमाज में दुआ करती हैं कि इस वबा (कोरोना महामारी) बीमारी से पूरी दुनिया के लोगों को राहत मिले और पहले की तरह जिंदगी बहाल हो जाए.
उनके बेटे न्याज मोहम्मद ने बताया की उनकी उम्र 74 हो चुकी है और वो बचपन से ही अपनी वालिदा को रमजान के रोजे रखते हुए देख रहे हैं और खुद भी पाबंदी से रोजे रखते आ रहे हैं. बेगम के पोते मुजफ्फर हुसैन अगवान ने बताया कि बेगम सुबह सेहरी में सिर्फ चाय पीती हैं और एक पान खाती है, जबकि इफ्तार के बाद रात खाना भी बहुत कम खाती हैं.