खंडवा। पूरा देश जहां कोरोना वायरस के डर से अपने घर में दुबक कर बैठा है, उस घड़ी में कोरोना से जंग लड़ने कोरोना वॉरियर्स ऑन ड्यूटी है. इस घड़ी में लगातार कोरोना संक्रमण के संपर्क में कोई है तो वो हैं डॉक्टर, जो इस समय धरती के भगवान बनकर लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए खंडवा की महिलाएं आगे आई हैं, जो मिलकर धरती के भगवान के लिए पीपीई(PPE) किट तैयार कर रही हैं.
खंडवा जिले में महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहले ही आम लोगों के लिए बड़े पैमाने पर मास्क और सेनिटाइजर बनाना शुरू किया था. इसी कड़ी में अब जिले की महिलाएं कोरोना से जंग में सबसे अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टरों के लिए PPE किट बनाने का काम कर रही हैं.
20 महिलाएं तैयार कर रहीं किट
हम बात कर रहे हैं, खंडवा के बड़गांव माली गांव की जहां ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल पर पांच महिलाओं के समूह ने मिलकर एक संगठन बनाया, जिसका नाम दिया नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन. इस समूह की महिलाएं अब कोरोना योद्धाओं के लिए PPE किट तैयार कर रही हैं. बता दें, इस समूह में लगभग 60 महिलाएं हैं, जिनमें से 20 महिलाएं PPE किट तैयार कर रही हैं. वहीं कुछ महिलाओं के बच्चे छोटे हैं, इसलिए वह अपने घर में रहकर ही PPE किट बना रही है और अपना योगदान दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- ये पुलिसकर्मी पेश कर रहे मानवता की मिसाल, ड्यूटी के बाद बना रहे मास्क-सैनिटाइजर
अब तक बना चुकी हैं 1900 किट
नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन की महिलाएं अब तक लगभग 1900 किट बना चुकी हैं. इस PPE किट की खासियत यह है कि यह आम किट से अलग हैं. इसमें उपयोग होने वाला फेबरिक नॉन वॉवेन फेबरिक हैं. यही नहीं इसकी कीमत भी दूसरी PPE किट से दोगुना तक कम हैं.
मुख्यमंत्री कर चुके हैं सराहना
महिलाओं के इस स्व-सहायता समूह की तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं. उनका यह PPE किट मॉडल भोपाल और ग्वालियर से टेस्टिंग में पास हो गया हैं. वहीं अब इसकी पूरे प्रदेश से मांग आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 में इंदौर खामोश, घरों में लोग, फिर भी कोरोना का कहर जारी...
आठ उपयोगी सामान हैं शामिल
समूह की महिलाओं का मानना है कि जब डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स के रूप में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इतना कुछ कर रहे हैं, तो हम भी उनके लिए कुछ करें. महिलाएं जो किट बना रही है उसमें एप्रिन, फेस मास्क, चश्मा, शू कवर, हैंड ग्लब्स, हेड कवर जैसी लगभग आठ उपयोगी चीजें शामिल हैं.
पुलिस और सफाईकर्मियों के लिए तैयार किए विशेष सूट
यह महिलाएं एक दिन में लगभग 200 किट तैयार कर लेती है. इन महिलाओं की अथक मेहनत का ही नतीजा हैं कि अब दूसरे जिलों से भी उन्हें PPE किट के ऑर्डर मिलने लगे हैं. इन महिलाओं ने PPE किट के साथ ही पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए जम्प सूट और सफाई कर्मियों के लिए विशेष सूट तैयार किया है. अभी तक संगठन ने करीब 1900 PPE किट बनाई है, जिनमें से 1500 किट ये अलग-अलग कोरोना वॉरियर्स तक भी पहुंचा चुकी हैं.
ये भी पढे़ें- लॉकडाउन के मारे बेमौसम बारिश के सताए किसान, लाखों का नुकसान, नहीं सुन रहे हुक्मरान
रीयूजेबल है ये किट
बता दें, एक PPE किट का मूल्य 550 रूपए है जबकि सफाईकर्मियों के लिए तैयार की गई किट का मूल्य 220 रूपए है. वहीं इस किट की खास बात ये है कि इस किट को सेनिटाइज करने के बाद दोबारा इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है.
मिलेगी आत्मसंतुष्टी
आजीविका मिशन की ग्राम नोडल अर्पिता डामोरे ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हमने इन महिलाओं को संगठित किया है. महिलाओं को समझाया गया है कि देश में कोरोना योद्धा जिस तरह से इस बीमारी से लड़कर देशवासियों को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं तो हमें भी उनका साथ देना चाहिए इस काम में उन्हें रोजगार भी मिलेगा और आत्म संतुष्टि भी.