भोपाल/खंडवा। मध्य प्रदेश में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बीच चली आ रही जुबानी जंग और भी तेज हो गई है. इस बीच मंत्री भूपेन्द्र सिंह साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में उतर आए हैं. मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने साध्वी का समर्थन करते हुए कहा कि " साध्वी, संत निर्विकार होते हैं. वे सहज रूप से अपनी बात कहती हैं. इसके अलग अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए."
पीसी शर्मा ने साध्वी पर किया पलटवार
वहीं साध्वी के बयान पर खंडवा पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साध्वी के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा को तथाकथित साध्वी बताया. पीसी शर्मा ने कहा कि "जिसने नर्मदा मां का अपमान किया, जिसने नर्मदा परिक्रमा करने वाले का अपमान किया. वो अपने आप को साध्वी कहती है और उनके वचन साध्वी जैसे नहीं है. भगवान उनका भला करे."
प्रज्ञा ठाकुर के फिर बिगड़े बोल, अब पूर्व मंत्री को कह दिया 'रावण'
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को बताया रावण
दशहरे पर एक विरोधी नेता को 'रावण' की संज्ञा दे चुकीं प्रज्ञा ठाकुर ने शरद पूर्णिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को भी इशारों-इशारों में रावण कह दिया. साध्वी प्रज्ञा ने पीसी शर्मा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि एक विधायक है शर्मा. बुढ़ापा आ गया लेकिन सच बोलना नहीं सीखा. मैं कहती हूं, ब्राह्मण कुल में जन्म लिया तो ब्राह्मण बने रहो, रावण मत बनो. रावण बनोगे क्या करेंगे राम जी, मजबूरी हो जाएगी.
दशहरे के कार्यक्रम में भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले दशहरे के कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपना कबड्डी खेलते हुए वीडियो बनाने वाले को रावण करार दिया था. साध्वी ने कहा था कि 'मैं आरती के लिए गई, वहां ग्राउंड में सामने खिलाड़ी थे. उन्होंने मुझे बुलाया, बोले दीदी एक बार आप रेड करिए. मैं जब कबड्डी बोलने गई और वापस आई तो वो छोटा सा सीन वीडियो में डल गया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.' इस दौरान भी साध्वी प्रज्ञा ने पीसी शर्मा को जमकर बुरा-भला कहा था, इसके बाद पीसी शर्मा को मंच छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा था.