खंडवा। शासकीय रेलवे पुलिस खंडवा ने सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चुराए गए साढ़े छह तोला सोने के जेवर और 300 ग्राम चांदी के गहने सहित कुल 3 लाख 41 हजार 220 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है.
- जीआरपी पुलिस ने पकड़ा चोर
यह कार्रवाई जीआरपी थाना कल्याण की सूचना पर की गई है. जीआरपी थाना प्रभारी खंडवा बबीता कठेरिया ने बताया कि 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से एक यात्री का बैग चुराकर बदमाश ट्रेन नंबर 02598 डाउन सीएसटी- गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. जीआरपी कल्याण ने नीली टी शर्ट और काला पैंट पहने छोटे कद के व्यक्ति के बैग चुराने की जानकारी दी थी. इस ट्रेन का स्टापेज खंडवा रेलवे स्टेशन पर नहीं होने के बाद स्टेशन मैनेजर की मदद से ट्रेन को रात में खंडवा स्टेशन पर रुकवा कर तलाशी शुरू की गई.
दो करोड़ की नगदी के साथ रेलवे पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार
आरोपित की तलाश के लिए दो टीम बनाई गई थी. इस दौरान अनारक्षित कोच में बताए गए हुलिए के अनुसार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई, उसके पास से एक बैंगनी रंग का बैग जब्त किया गया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामग्री मिली है. उसने यह सामान चोरी का होने की बात बताई, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निजामुद्दीन शाह बताया जो महाराजगंज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बदमाश ने कुछ समय पूर्व नेपानगर के पास भी चोरी की वारदात कबूल की है. थाना प्रभारी कठेरिया ने बताया कि बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. उससे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है.
- बदमाश से यह माल हुआ बरामद
आरोपी के पास से सोने के जेवरात जिनका वजन करीबन साढे छह तोला, कीमत 2 लाख 88 हजार रूपए, चांदी के जेवरात 300 ग्राम कीमत 20 हजार रूपए, नकदी 7720 रूपये, दो मोबाईल कीमत 10 हजार रूपए सहित कपड़े कीमत जिनकी कीमत 15 हजार रूपए हैं बरामद किया.