खंडवा। करीब एक महीने से सीएए एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे मुस्लिम नेताओं के समर्थन में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा खंडवा पहुंची. सुमैया राणा ने मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का समर्थन संसद में किया है. उन्हें भारत के अल्पसंख्यक माफ नहीं करेंगे और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
सोशल एक्टिविस्ट सुमैया राणा रविवार रात खंडवा में सीएए एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे धरने प्रदर्शन में शामिल हुई. उन्होंने इस कानून का विरोध करते हुए लोगों के बीच भाषण दिया. इस बीच उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने वाले अल्पसंख्यक नेताओं को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और उन्हें देश का अल्पसंख्यक कभी माफ नहीं करेगा.
बता दें कि सुमैया राणा सीएए कानून के विरोध में लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं अब वे देशभर में जाकर इसका विरोध कर रही है. इसी कड़ी में वे खंडवा पहुंची थी. सुमैया राणा उर्दू के प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं.